• मुख्य सामग्री पर जाएं
  • |
  • अ--
  • |
  • अ-
  • |
  • अ
  • |
  • अ+
  • |
  • अ++
  • |
  • English

राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेन्ट्स लिमिटेड
("मिनी रत्न" केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम, भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार)
ग्रामीण भारत का उत्थान, इलेक्ट्रॉनिक्स, अक्षय ऊर्जा और सूचना प्रौद्योगिकी समाधान के माध्यम से

लॉगइन
  • वेब एडमिन
  • एचआरएमएस
  • एसीआर/एपीएआर
  • सर्विस जॉब रिपोर्ट (SJR)
  • बिल ट्रैकिंग सिस्टम

रजिस्टर
  • वेंडर बिल ट्रैक

Skip Navigation Links
  • मुख्य पृष्ठ
  • हमारे बारे में
    • रील के बारे में
    • प्रबन्ध निदेशक का संदेश
    • निदेशक मंडल
    • वार्षिक रिपोर्ट्स
    • सिलवर ट्रैक
    • समझौता ज्ञापन
      • समझौता ज्ञापन 2021-22
      • समझौता ज्ञापन 2020-21
    • प्रमाण-पत्र
      • ISO 9001:2015
      • ISO 14001:2015
      • मिनी रत्न
    • पुरस्कार
      • बेस्ट एम्प्लायर अवार्ड 2022
      • बेस्ट पी.एस.यू.पुरस्कार
      • IEI शताब्दी इंडस्ट्री एक्ससीलेन्स अवार्ड 2019
      • पी.एस.ई. एक्सीलेंस अवार्ड
      • बेस्ट एम्प्लायर अवार्ड 2017
      • स्कोप एक्सीलेंस अवार्ड & स्कोप मेरिटोरियस अवार्ड
      • स्कोप सराहनीय पुरस्कार
      • स्कोप पुरस्कार - 2011
      • इलेक्ट्रॉनिक्स में उत्कृष्टता-2001
      • इलेक्ट्रॉनिक्स में उत्कृष्टता-1991
      • सभी पुरस्कार
    • गुणवत्ता नीति
    • हरित नीति
    • व्हिसल ब्लोअर नीति
    • निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर)
    • कल्याणकारी गतिविधियां
    • PoSH समिति
  • आधारभूत ढांचा
    • एग्रो इलेक्ट्रानिक्स
    • अक्षय ऊर्जा
    • सूचना प्रौद्योगिकी
    • नवीन परियोजना
    • अनुसंधान एवं विकास
  • उत्पाद एवं सेवाएं
    • उत्पाद रेंज
    • स्थापना
    • उत्पाद कैटलाग
    • बिक्री पश्चात सेवा
  • गर्व के क्षण
    • गणमान्य व्यक्ति
      • राष्ट्रपति
      • अमेरिका के राष्ट्रपति
      • प्रधानमंत्री
      • मुख्यमंत्री
      • भारी उद्योग और लोक उद्यम मंत्री
  • अधिसूचनाएं
    • वेंडर/बिजनेस एसोसिएट पंजीकरण
    • निविदा एवं नोटिस
    • एमएसई से खरीद
    • रिक्तियां
    • प्रेस विज्ञप्ति
    • न्यूज लैटर
    • वीडियो गैलरी
  • सूचना का अधिकार एवं शिकायत
    • सूचना का अधिकार अधिनियम
    • शिकायत निवारण
  • सतर्कता
    • सतर्कता कॉर्नर
  • हमसे संपर्क करें
    • कार्यालय पता
    • दूरभाष निदेशिका
प्रकाशित आईडी: 15/ 2021
वापस प्रेस रूम में जाएं
01 नवम्बर 2021
रील में "सतर्कता जागरूकता सप्ताह" का सफलतापूर्वक आयोजन



राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेन्ट्स लिमिटेड, (रील) जयपुर में केंद्रीय सतर्कता आयोग की पहल पर “Independent India @75: Self Reliance with Integrity; स्वतंत्र भारत @75: सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता” विषय पर आधारित सतर्कता जागरूकता सप्ताह दिनांक 26 अक्टूबर से 1 नवम्बर 2021 तक मनाया गया। सतर्कता जागरूकता सप्ताह की शुरुआत रील के प्रबन्ध निदेशक श्री राकेश चौपड़ा के द्वारा कर्मचारियो को सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा दिलाने के साथ हुई। इस अवसर पर मुख्य सर्तकता अधिकारी (रील, आईएल,एचएसएल व एसएसएल) डॉ. अनिल कुमार अग्रवाल द्वारा देश के गणमान्य व्यक्तियों जैसे माननीय राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं मुख्य सर्तकता आयुक्त के संदेशों को समस्त कर्मचारियो के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2021 की अनुपालना में दिनांक 28.10.2021 को उच्च माध्यमिक विद्यालय, मीनावाला, जयपुर (राजस्थान) में मुख्य सर्तकता अधिकारी, डॉ. अनिल कुमार अग्रवाल ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2021 और सीवीसी के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर डॉ. अनिल कुमार अग्रवाल ने प्रधानाचार्य, विद्यालय के साथ सभी छात्र–छात्राओं को सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा दिलाई तथा इस अवसर पर सतर्कता जागरूकता प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।

सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान दिनांक 30 अक्टूबर 2021 को उपक्रम के हितधारकों के लिए एक ऑनलाइन वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमे 30 से अधिक संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रबन्ध निदेशक श्री राकेश चौपड़ा ने सभी हितधारकों को अपने कार्यकलापों के प्रत्येक क्षेत्र में ईमानदारी और पारदर्शिता बनाए रखने, जीवन के प्रत्येक क्षेत्र से भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए कार्य करने, सतर्क रहने, संगठन के उत्थान हेतु सामूहिक प्रयास करने और राष्ट्र के विकास की दिशा में काम करने के लिए सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा दिलाकर की। इस अवसर पर मुख्य सर्तकता अधिकारी, डॉ. अनिल कुमार अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में समाज और राष्ट्र के विकास में सत्यनिष्ठा की भूमिका एवं महत्व को बताया।

सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान दिनांक 31.10.2021 को मुख्य सर्तकता अधिकारी, डॉ. अनिल कुमार अग्रवाल द्वारा लाइव ऑल-इंडिया रेडियो के माध्यम से आमजन को सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2021 और सीवीसी के बारे में जानकारी भी प्रदान की गई।

सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान कंपनी कर्मचारियों हेतु “Independent India @75: Self Reliance with Integrity; स्वतंत्र भारत @75: सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता” विषय पर निबन्ध एवं नारा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे कर्मचारियों ने उत्त्साहपूर्वक भाग लिया व सतर्कता जागरूकता सप्ताह को सफल बनाने मे अपना योगदान दिया। इस दौरान कंपनी ने अपने रिजनल कर्मचारियों के माध्यम से पूरे भारत वर्ष के ग्रामीण क्षेत्रों मे सतर्कता जागरूकता तथा सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा के लिए विभिन ग्राम-सभाओ का आयोजन किया |

दिनांक 1 नवम्बर 2021 को समापन समारोह कार्यक्रम में श्री राकेश चौपड़ा, प्रबन्ध निदेशक, रील तथा मुख्य सर्तकता अधिकारी, डॉ. अनिल कुमार अग्रवाल ने कम्पनी के समस्त कर्मचारियों और हितधारकों से आव्हान किया कि हम किस तरह ईमानदारी को अपनी जीवन शैली का अहम हिस्सा बनाते हुये अपने परिवार, व्यावसायिक संस्थान, राज्य तथा देश को आगे बढ़ाने में सक्रिय भागीदार हो सकते हैं। भ्रष्टाचार उन्मूलन के अभियान में सभी से सहयोग की अपेक्षा की, ताकि सरकार द्वारा शुरू किये गए जनहित के कार्य निर्बाध रूप से समय पर पूर्ण हो सकें एवं उनका वास्तविक लाभ सभी को मिल सके। सभी सहयोगियों को इस जनांदोलन में सहभागिता के लिए शुभकामना दी। भारी उध्योग मंत्रालय, नयी दिल्ली द्वारा आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस में मुख्य सर्तकता अधिकारी, डॉ. अनिल कुमार अग्रवाल द्वारा इस विषय पर किये गए प्रयासों को अवगत कराया |

*******

साइट मैप | वेबसाइट नीतियां अभिगम्यता विवरण| फीडबैक |
नोडल अधिकारी(वेबसाइट):डॉ. पुरुषोत्तम नारायण शर्मा, महाप्रबंधक (एनपी) फ़ोन:0141-2470363 ईमेल: pn[dot]sharma[at]reil[dot]co[dot]in
सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, रील द्वारा विकसित एवं संधारित
यह राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इण्स्ट्रूमेन्ट्स लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट है।
साइट अंतिम बार अपडेट की गई 30/09/2023
आगंतुक संख्या : 1084715  
कॉपीराइट © 2021, सभी अधिकार रील द्वारा आरक्षित हैं